शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील के गांव सठेडी में सामाजिक संस्था आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ महिला चिकित्सकों द्वारा सभी को परामर्श दिया गया। केंद्र की संचालक सोनिया मोघा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
बता दें कि निकटवर्ती गाव सठेडी में आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान द्वारा संचालित आधारशिला प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रिटायर्ड सीओ धर्मसिंह व शर्मा मेडिकल सेंटर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अतिया सना व डायनामिक सेंटर की संचालक डॉ. सफिया ने सुयक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में 50 महिलाओ व युवतियों व उनके परिवारीजन की जांच कर उन्हें दवाएं दी गईं। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्र में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को संस्था की ओर से पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। शिविर में वीरेंद्र मोघा, परवेज अहमद, हसरत राणा, गुलिस्ता, डॉ. शान आदि का सहयोग रहा।