महिला की जान बचाने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेकर तत्काल सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। 

थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा तत्काल साईबर सैल को फेसबुक पोस्ट व आईडी से अवगत कराते हुए महिला के नम्बर व पते की जानकारी की गई। जानकारी पर प्राप्त पते पर पहुंचकर थाना प्रभारी द्वारा महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से महिला के कमरे को खुलवाया गया तो देखा कि महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी, जिसपर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल से उसके घर पहुंचाया गया। महिला ने बताया कि वह अवसादग्रस्त थी तथा उसने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करना चाहा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी, तथा वह अपने पति से अलग अपनी मां के साथ रहती है। महिला की मां ने थाना प्रभारी सिविल लाईन सहित पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर धन्यवाद दिया।

बता दें कि दिनांक 06.11.2022 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन ब्रिजेश कुमार शर्मा को एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था "मौत की तैयारी शुरू, अलविदा दोस्तों।"

Post a Comment

Previous Post Next Post