संगीतमय भागवत कथा में कथा व्यास स्वामी रविन्द्राचार्य महाराज ने कृष्ण रूकमणि विवाह का प्रंसग सुनाया

गौरव सिंघल, देवबंद। हरीसमाज शशीनगर द्वारा आयोजित संगीतमय भागवत कथा में कथा व्यास स्वामी रविन्द्राचार्य महाराज ने भगवान श्री कृष्ण रूकमणि विवाह का सुंदर प्रंसग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया तथा इसी के साथ भागवत कथा का समापन हो गया। श्री कृष्ण रूकमणि का रूप धारण किये बालक- बालिका के साथ महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और उनको सुंदर सुदर उपहार भेंट किये। 

भव्य भागवत कथा के सकुशल समापन होने पर हवन और भण्डारा कर प्रसाद वितरित किया गया। भागवत कथा आयोजित कराने वाली कमेटी के सदस्य चौधरी रवि, चौधरी गजे सिंह, अनूप सिंह, रोशन सिंह, मीटू, पप्पन, गौरव कुमार, मुकेश चौधरी सहित समस्त हरी समाज ने  कथा व्यास रविन्द्राचार्य जी महाराज को अंगवस्त्र, दक्षिणा फल आदि भेंटकर सम्मानित किया तथा भागवत में सहयोग करने वाले तथा भागवत का संकल्प लेने पर कथा व्यास स्वामी ने राजकुमारी, निशा, रीना, बेबी, रेखा, पूजा आदि को पटका पहनाकर आर्शीवाद देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post