नाटक के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया

गौरव सिंघल, देवबंद। निकटवर्ती ग्राम कुरड़ी और फतेहपुर में निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों को जागरूक करने हेतु याहोवा अकादमी फ़ॉर परफार्मिंग आर्ट्स ग्रुप लखनऊ द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें अभिभावकों को नाटक के माध्यम से जागरूक किया।

नाटक के कलाकार पुनीत मित्तल, कु.गिन्नी गुप्ता, पंकज सत्यार्थी, अभिषेक गुर्जर और दिनेश कुमार ने विभिन्न चरित्रों के माध्यम शिक्षा के महत्व, अभिभावकों की ज़िम्मेदारी, डी. बी.टी.के द्वारा प्राप्त धन के उचित उपयोग, नियमित उपस्थिति का संदेश दिया। नाटक का उद्घाटन कुरड़ी ग्राम प्रधान सुलेमान और फतेहपुर ग्राम प्रधान विनोद द्वारा किया गया। इससे  पूर्व नाटक टीम का स्वगात खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजिंद्र, सुभाष, सतीश, गुरबचन, अली हसन, मीर हसन, रोबिन मित्तल, प्रभात यादव, महकार सिंह, मनोज कुमार, सुधीर राणा, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र, फरीदी जमाल, गुलशन अंसारी, ऋतु, ज़ेबा, एकता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post