शि.वा.ब्यूरो, नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में आठ हवाला कारोबारियों को करोड़ों रुपए के साथ नोएडा पुलिस ने सेक्टर 25 से गिरफ्तार किया है। हवाला कारोबारी एक डील करने नोएडा आए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कार भी जब्त की है। इन कारों से ही करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम नोटों की गिनती करने में जुटी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुजरात के जयंतीभाई, दिल्ली के संदीप शर्मा और विनय कुमार, पश्चिम बंगाल के पश्चिमी 24 परगना के अभिजीत अजारा, मुंबई के मीनेश शाह, इंदौर के अनुज और नोएडा के रोहित जैन के रूप में हुई है।
इस मामले में स्थानीय आरोपी राजा मौर्या की भूमिका भी काफी संदिग्ध बताई जा रही है। राजा अभी फरार है, लेकिन पुलिस ने उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया है। कार पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ है। फरार आरोपी राजा मौर्या की तलाश में पुलिस कई जगह दबिश दे रही है। डीसीपी हरिश्चंद्र का कहना है कि शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि यह आरोपी कमिशन लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट करते थे। अब इस मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।