भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का वार खुलेंगी आठ नई एसीओ यूनिट

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और अहम निर्णय किया है। अब रिश्वतखोरों पर पैनी नजर रखने के लिए राज्य के सभी मंडलों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की यूनिटें होंगी, इसके लिए आठ नई यूनिटों के गठन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जीरो टालरेंस प्राथमिकता में है। सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार के साथ ही कार्य में शिथिलता के मामले में उनका निर्णय देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल बना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडल में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की एक-एक यूनिट खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने आठ नई यूनिटों के गठन को मंजूरी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post