थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सहारनपुर जिले में डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने आज बताया कि फतेहपुर सीएचसी में 50 बैड का डेंगू डेडीकेटेड अस्पताल बनाया गया है। जहां नोडल अधिकारी और फिजिशियन की टीम रोगियों का उपचार करेगी। सहारनपुर जिला अस्पताल की ओपीडी में 300 से 400 बुखार के रोगी पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव को जागरूक किया जा रहा है और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू के उपचार के लिए जिला अस्पताल में 51 बिस्तरें बनाए गए हैं और जिले के सभी सीएचसी पर 5-5 बिस्तरों के वार्ड बनाए गए हैं। सभी बिस्तरों पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।

फतेहपुर सीएचसी प्रभारी डा. मुकेश कुमार को वहां का नोडल अफसर बनाया गया है। डेंगू के बढ़ते रोगियों की संख्या स्वास्थ्य विभाग का चिंता बढ़ाए हुए हैं। कोरोना काल में बेहतर काम करने वाली जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि विभाग की ओर से गांव में लगाए गए शिविरों में बुखार के आठ रोगी मिले हैं जिनमें से दो डेंगू के हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post