गौरव सिंघल, देवबंद। गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल घोषित किए जाने समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू (टिकैत) ने धरना-प्रदर्शन किया। बाद में किसानों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
खंड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि किसानों का उत्पीडऩ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गेहूं समेत अन्य रबी की फसलों की बुवाई चल रही है लेकिन क्षेत्र की नहरे व राजवाहे सूखे पड़े हैं। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार को किसानों ने ज्ञापन दिया। जिसमें गन्ना भाव 500 रुपये कुंतल घोषित कराने के साथ गांगनौली स्थित बजाज शुगर मिल का पिछले वर्ष का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने, विद्युत विभाग द्वारा किसानों का शोषण बंद किए जाने, फसलों की सिंचाई के लिए नहरों व राजवाहों में पानी छोड़े जाने आदि मांगें की गईं। किसानों ने चेताया कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष चौ. पहल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष ललित कुमार, ईश्वर चंद आर्य, केहर सिंह व विनय कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।