शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।श्रीराम कॉलेज के बीवॉक (यौगिक साइंस) विभाग द्वारा ग्राम बरवाला मे चल रहे दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर दूसरे दिन शिविर का शुभारम्भ गॉव के गणमाण्य व्यक्ति सुरेशपाल सिंह व उपेन्द्र बालियान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार द्वारा बताया गया है कि श्रीराम कॉलेज, समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित कराता रहता है। उन्होंने योग के बारे में बताते हुये कहा कि योग द्वारा मनुष्य का मस्तिष्क और शरीर दोनो ही स्वस्थ रहते है। श्रीराम कॉलेज के बीवॉक (यौगिक साइंस) की विभागाध्यक्ष डा0 साक्षी शर्मा ने आज के समय में जीवन शैली से उत्पन्न विभिन्न रोगों तथा उनकी यौगिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग, एक्यूप्रेशर, सुजोक तथा मर्म चिकित्सा का प्रयोग करके हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते है। शिविर के प्रथम और दूसरे दिन चिकित्सा के लिये भारी भीड एकत्र हुई। उन्होंने बताया कि यह शिविर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक दो दिन आयोजित किया गया तथा लोगो की उत्सुकता को देखते हुये इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी आयोजित कराये जायेगे।इस अवसर पर डा0 साक्षी शर्मा, सुनील कुमार, आचार्य विनीत कुमार, आलोक, गार्गी, शिल्पा, साक्षी, प्रतीक व गॉंव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।