शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सपा हाईकमान निकाय चुनाव 2022 को लेकर सक्रिय हो गया है। भले ही अभी पार्टी की सभी इकाईयां भंग चल रही हों। हाईकमान ने निकाय चुनाव में टिकट पाने के दावेदारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है,दावेदारों को दस बिंदुओं के आवेदन पत्र पर अपना बायोडाटा देना होगा, साथ ही यह भी बताना होगा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के कितने आंदोलनों में भाग लिया है और कब से समाजवादी पार्टी में हैं। दावेदारों के नाम पर विचार करने के लिए कमेटी बना दी गयी हैं। कमेटी को सहमति बनाकर महापौर पद के लिए एक ही नाम भेजना होगा। सहमति नहीं बनने पर अन्य नाम भी भेजे जा सकेंगे, लेकिन यह सब गोपनीय रहेगा।