शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज में ललित कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए बाल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय चाइल्ड लेबर और चाइल्ड ऐजुकेशन रहा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराई से बचाकर शिक्षा से जोड़ना रहा।
प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न विद्यार्थियों को अपने रचनात्मक एवं कौशल को कलात्मकता प्रदर्शित करने का मंच मिला, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आकर्षक पोस्टर बनाकर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नीट्रा ब्रांच से टैक्निकल हेड संजीव नारंग रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला की महत्ता को समझाते हुए चाइल्ड लेबर विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा बनाये हुए पोस्टरों का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा ललित कला संकाय के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान तथा विभागाध्यक्ष रूपल मलिक ने प्रतियोगिता का अवलोकन कर चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि संजीव नारंग द्वारा पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों में प्रथम स्थान विदुषी त्यागी, द्वितीय स्थान समरा मुल्तानी एवं तृतीय स्थान रितेश सिंह ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में रजनीकांत, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, हिमांशु गौतम, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शमिष्ठा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।