महिला अधिवक्ता और उनके परिजनों पर हमले की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोर्ट रोड पर जाम लगाया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में अधिवक्ता दंपति के साथ मारपीट की घटना में बेहट पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने से गुस्साए अधिवक्ताओं ने महानगर में कोर्ट रोड पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव दाऊदपुरा निवासी अधिवक्ता अमित राणा और उनकी पत्नी हिमानी राणा के साथ गांव के ही एक पक्ष ने मारपीट की थी। आरोप है कि पुलिस ने दो दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उल्टे अधिवक्ता दंपति के खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। इसके बाद कार्य का बहिष्कार कर अधिवक्ता कचहरी गेट के सामने कोर्ट रोड पर पहुंचे और मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया। बाद में एएसपी प्रीति यादव ने मौके पर पहुंचकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया इसके बाद अधिवक्ताओं ने जाम खोला।अधिवक्ताओं ने पुलिस लाइन जाकर एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर बेहट की विभागीय जांच कराने और तुरंत मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post