पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सीईएलसी प्रतियोगिता के विजेता ब्रांच पोस्टमास्टर को स्कूटी देकर किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, वाराणसी डाक विभाग अब सिर्फ पत्र ही नहीं पहुँचा रहाबल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। बचतबीमाआधारपासपोर्टकॉमन सर्विस सेंटरइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकगंगाजल बिक्रीक्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उक्त उद्गार पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर में आयोजित 'वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सवका शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। बेटियों को 'सुकन्या समृद्धि योजनाकी पासबुक वितरित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी तो 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना भी साकार होगी। पोस्टमास्टर जनरल ने सीईएलसी प्रतियोगिता के विजेता - निशा चौधरीब्रांच पोस्टमास्टर उदपुर घेलहवाबदलापुरअमित कुमार ब्रांच पोस्टमास्टर मिरशादपुरबदलापुर और बिपिनब्रांच पोस्टमास्टर  गजेंद्रपुरखुटहन को आईपीपीबी की तरफ से स्कूटी देकर उत्साहवर्धन किया।
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि आमजन में डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहींबल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्याआरडीपीपीएफडाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। ई-श्रमप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनावाहनों का बीमास्वास्थ्य बीमादुर्घटना बीमाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम से लिया जा सकता है। पेंशनर्स घर बैठे डाकिया के द्वारा जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी हैऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंइसके लिए अब डाकघरों में  कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं।
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाकघर में एक ही छत के नीचे बचतबीमा और डिजिटल बैंकिंग उपलब्ध होने से लोगों के पास सुरक्षित निवेश के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। जौनपुर में वर्तमान में कुल 6.97 लाख डाकघर बचत खाते व 1.54 लाख आईपीपीबी खाते हैंवहीं 63 हजार से ज्यादा बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं। जौनपुर में अब तक 11 गाँवों को फाइव स्टार विलेज, 77 गाँवों को  संपूर्ण बीमा ग्राम व  173 गाँवों को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया गया है। जौनपुर प्रधान डाकघर एवं डाक अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक सेवाओं की प्रगति का भी जायजा लिया और सभी डाक अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न सेवाओं में विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। जौनपुर मण्डल के डाक अधीक्षक श्री पीसी तिवारी ने मंडल में विभिन्न डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के प्रति पोस्टमास्टर जनरल को आश्वस्त किया। जौनपुर में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 39 हजार बचत खाते, 5 हजार बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते व 10 हजार से ज्यादा आईपीपीबी खाते खोले गए। 66 हजार लोगों को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 23 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 13 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया। 3,600 लोगों ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र जौनपुर में पासपोर्ट बनवाया।
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अशोक सिंहअजय कुमारउपमंडलीय निरीक्षक शशिकांत कन्नौजियाप्रवीण कुमारपरिवाद निरीक्षक श्रीकांत पालपोस्टमास्टर जौनपुर प्रधान डाकघर आनन्द शुक्लाइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर साक्षी सिन्हाजनसंपर्क निरीक्षक मोहित राम यादवरवि रंजनविक्रांत सिंहसोनी यादवहर्षिता सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post