नकली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ऑर्गेनाइजिंग कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में नकली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने एवं दवा कंपनी मैक्लियौडस फार्मास्युटिकल्स के धोखाधड़ी करने वाले दीपक कपूर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ऑर्गेनाइजिंग कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा है कि 3 सितंबर 2022 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक को अवगत कराया गया था कि मैक्लियौडस फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के प्रतिनिधि हिमांशु रनवाह के द्वारा कानपुर नगर के थाना चकेरी पूर्वी में दीपक कपूर पर के विरुद्ध धोखाधड़ी, मारपीट व अमानत में खयानत आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनका आरोप था कि दीपक कपूर ने दवा कंपनी के फर्जी रिकॉर्ड बनवाए और कंपनी की दवाओं की जगह खुद के गोदाम में बनी नकली दवाइयां बाजार में डिस्ट्रीब्यूट करते रहे। दीपक कपूर पर आरोप है कि वे मैक्लियौडस कंपनी से 15.28 करोड रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

उक्त के समबन्ध में सुभाष चौहान ने कहा है कि अब यह जानना जरूरी हो गया है कि चकेरी थाने में जो मुकदमा दर्ज कराया गया था उसमें मैक्लोड्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की कौन-कौन सी दवाइयां थी और वह कहां-कहां प्रदेश में विक्रय की गई हैं, क्योंकि कंपनी के विधिक सलाहकार के द्वारा ही नकली दवाओं को बेचने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। सुभाष चौहान ने कहा है कि यह जनमानस के स्वास्थ्य से संबंधित मामला है। 

सुभाष चौहान ने अपने पत्र में कहा है कि कंपनी और कपूर मैसर्स के बीच आपसी रजामंदी के तहत इस मामले को दबा दिया गया है। श्री चौहान ने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए मैक्लोड्स कंपनी की नकली दवाओं का पूरा ब्यौरा सबके सामने आना चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि नकली दवाओं पर अंकुश लगाना जनहित में अति आवश्यक है। 

सुभाष चौहान ने कहा है कि क्योंकि मैक्लोड्स कंपनी की कुछ दवाएं गंभीर बीमारियों में उपयोग में लाई जाती हैं, अगर असली दवाईयों के स्थान पर नकली दवाईयों का सेवन किया जाता है तो ये आमजन की सेहत के बड़ा खिलवाड़ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नकली दवाओं की बिक्री से सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है और लाइसेंसधारी दवा विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने इस प्रकरण की शीघ्र्र जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाना जनहित में जरूरी है। सुभाष चौहान ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान,व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री कुंवर बृजेश सिंह सहित प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन को भी प्रेषित की हैं।

Comments