बालक को कुत्तों ने नोचकर घायल किया

शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। आज कस्बा मोहल्ला गुजरान में पांच वर्ष के मासूम बालक अफसर पुत्र अफजाल को कुत्तों ने नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन जब बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तो उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल के लिए रेफर कर दिया। 

पूर्व सभासद हारून चौधरी का कहना हैं कि क्षेत्र के आवारा कुत्ते खूंखार हो गए है, आए दिन वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुत्ते या तो मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं या फिर पशुओं के ऊपर हमला बोलकर उन्हे घायल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक उनकी ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post