शॉर्ट-सर्किट से पांच बीघा ईख जलकर राख

शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। 11केवी विद्युत लाइन में शॉर्ट-सर्किट होने से गाँव मछरौली निवासी एक किसान की करीब पांच बीघा ईख जलकर नष्ट हो गई। किसान श्रीपाल शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि उसके खेत के ऊपर से गुजर रही चाऊपुरा फीडर की 11 केवी विद्युत लाइन में शॉर्ट- सर्किट होने की वजह से उसका पांच बीघा ईख जलकर नष्ट हो गया। 

ग्रामीणों ने बमुश्किल लगी हुई आग को मौके पर पहुंचकर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग पांच बीघा ईख जलकर नष्ट हो चुकी थी। गनीमत यह रही ग्रामीणों के प्रयास से अन्य किसानों की फसलों को जलने से बचाया जा सका। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना तुरंत विद्युत विभाग और कोतवाली गंगोह को दी। किसान श्रीपाल शर्मा ने प्रशासन और अधिकारियों से मुआवजा दिलाने मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post