अतिक्रमण को ध्वस्त कराया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नगर निगम की टीम ने दालमंडी पुल के निकट 15 साल से हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है। खाली कराई गई जमीन की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। कार्रवाई के दौरान आसपास के ऐसे दुकानदारों में खलबली रही, जिन्होंने अपनी दुकानें आगे बढ़ाई हुई हैं। 

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि बाजार मोरगंज स्थित शादीराम बालमुकुंद घेर निवासी रत्नी देवी ने 12 जुलाई 2022 को नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई में पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके घर के बाहर सड़क पर किसी व्यक्ति का कब्जा है। निगम ने शिकायत की जांच कराई तो भवन स्वामी ने बताया कि यह भूमि नजूल की है और उन्हें आवंटित है। निगम में मौजूद दस्तावेजों की पड़ताल की गई तो आवंटन संदिग्ध पाया गया। खुद को आवंटी बताने वाला व्यक्ति पुख्ता दस्तावेज नहीं दे सका। इसके बाद नगरायुक्त के निर्देश पर आवंटन रद्द कर दिया गया। अतिक्रमणकारी को सूचना देकर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन नहीं हटाया। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी ले जाकर उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुए जमीन खाली कराई।

नगर निगम के कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि रेलवे रोड़, घंटाघर, बेहट रोड, खाताखेड़ी तथा दिल्ली रोड़ पर अनेक भवन स्वामियों पर टैक्स की काफी रकम बकाया है। उन्होंने कहा कि इन बकाएदारों को कुर्की के नोटिस जारी हो चुके हैं, अब कुर्की की कार्रवाई होना बाकी है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने बताया कि यदि बकाएदार कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले कर जमा करा दें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post