मदन सिंघल, शिलचर। सोनाई रोड स्थित धर्मपरायण सिमरन अश्विन रोनक अग्रवाल के भवन में विशाल दीपोत्सव एवं चैत्र नवरात्रि के मातारानी का भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बङी संख्या में आमंत्रित महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।
भजन कीर्तन कार्यक्रम में सभी महिलाओं को तिलक, मोली, मातारानी की चुनङी एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार के विद्वान पंडित गिरधारी लाल शर्मा टीम ने 700 दीपकों के साथ दीपोत्सव किया। उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया।
बता दें कि चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में यहाँ रोजाना दीपोत्सव एवं पूजन किया जाता है। इसी के तहत आज दीपोत्सव पूजन भजन कीर्तन के बाद आरती की गई और सभी महिलाओं को प्रसाद वितरित कराने के बाद जलपान कराया। पंडित गिरधारी लाल शर्मा ने यजमान परिवार उपस्थित भक्तों के साथ साथ विश्व मंगल की कामना की।