जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में अधिग्रहित वाहनों को तत्काल आमद कराने के निर्देश, कहा- नहीं तो होगी कार्यवाही

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय अखिलेश सिंह ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों द्वारा अभी तक अपने विभागीय या अनुबंधित वाहन आमद नहीं कराये गये हैं, वह 27 अप्रैल तक अपने विभागीय या अनुबन्धित वाहनों को वाहन चालक सहित यातायात प्रकोष्ठ में आवश्यक रूप से आमद कराना सुनिश्चत करें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी, जिसके लिये वह स्वंय उत्तरदायी होंगे। 

नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन यातायात गजेन्द्र कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जनपद के समस्त अधिकारियों को सूचित किया गया था कि जिन अधिकारियों के विभागीय या अनुबन्धित वाहनों को अधिग्रहित किया गया है, वें अपना वाहन तत्काल यातायात प्रकोष्ठ, विकास भवन में आमद करा दें, परन्तु अभी तक अधिकतर अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय या अनुबंधित वाहन यातायात प्रकोष्ठ में आमद नहीं कराये गये हैं, जिससे निर्वाचन कार्याें के संचालन में परेशानी हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post