शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 18 से 20 अप्रैल तक प्राचार्य प्रोo अंजू सिंह की अध्यक्षता व यूजीसी व शोध प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्वयं पोर्टल जागरूकता विषय पर एक त्रिदिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गृहविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरी व वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. आवेश कुमार ने छात्राओं को स्वयं पोर्टल, पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेज, पंजीकरण,  मूल्यांकन, प्रमाणपत्र, एवम उपयोगिता इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला में प्रथम सत्र में 80  छात्राओं ने, द्वितीय सत्र में 51छात्राओं ने एवम तृतीय सत्र में  62 छात्राओं ने  प्रतिभागिता की। कार्यकम का आयोजन यूजीसी एवम शोध समिति की प्रभारी डा. गीता चौधरी व डाo आरसी सिंह के निर्देशन में किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं पोर्टल के माध्यम से कोर्स कर छात्राएं अपनी  अपनी योग्यता, कुशलता एवम क्षमता को निखार कर रोजगार उन्मुख, एवम आत्मनिर्भर बन सकती है। 

कार्यक्रम  में डा. लता कुमार, आईक्यूएसी प्रभारी डाo अनुजा गर्ग, कला संकाय प्रभारी डा. मोनिका चौधरी, डा. अनीता गोस्वामी, डॉ. वैभव शर्मा, भारती शर्मा, डा. ज्योति चौधरी व डा. डेजी वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post