बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पूर्व विधायक इमरान मसूद का चालान काटा

शि.वा.ब्यूरो,  सहारनपुर। जनपद में बसपा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद का बिना हेलमेट के बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने बाइक का चालान काट दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें इमरान मसूद बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो घंटाघर का बताया जा रहा है। इसके बाद यातायात पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस ने घंटाघर पर लगे कैमरे चेक कराए, जिसमें इमरान मसूद बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर पता लगाकर एक हजार रुपये का चालान काट दिया। यातायात प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि हेलमेट न लगाने पर इमरान मसूद का चालान काटा गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post