शि.वा.ब्यूरो, सरसावा। सहारनपुर जनपद के कस्बा सरसावा स्थित दि-किसान को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री में आग लग गई। शुगर फैक्ट्री में आग की सूचना पर फायर बिग्रेड प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह सहित पूरी टीम आग बुझाने में लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां बुलानी पड़ी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुगर मिल के बगास पर वेल्डिंग का कार्य के दौरान पेराई में चिंगारी गिरने से आग लगना बताया जा रहा हैं। खबर लिखे जाने तक फायर बिग्रेड प्रभारी प्रताप सिंह दमकलकर्मी की टीम व थाना प्रभारी सूबे सिंह व उपनिरक्षक विकास धनगढ़, कांस्टेबल हरदयाल सिंह, देवेंद्र सिंह, गौरव चौधरी की टीम डटी हुई थी। शुगर मिल फैक्ट्री के जीएम डीडी यादव ने बताया कि आग लगने के कारणो की जांच की जाएगी।