गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में जन्मा बेटा, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। एक महिला ने गंगा-सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में रेलवे स्टेशन पर बेटे को जन्म दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार से जालंधर जा रही महिला शालू ने गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बेटे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

आरपीएफ प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि आज सुबह धनबाद से फिरोजपुर जा रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या एस-1 में अकेली यात्रा कर रही बिहार के अकबरपुर निवासी शालू पत्नी करण को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन सहारनपुर पहुंचने वाली थी। जिसकी सूचना आरपीएफ के वरिष्ठ उप निरीक्षक साजिद हसन को मिली। सूचना मिलते ही मंडल चिकित्सालय से टीम स्टेशन पर आ गई। ट्रेन सुबह 6ः51 बजे प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। मेडिकल स्टाफ सऊद, सुलोचना, संतोष ने रेलवे के वाणिज्य विभाग की स्टाफ रीना और आरपीएफ महिला कांस्टेबल रूपिल चैधरी के साथ मिलकर ट्रेन के कोच में ही गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। शालू ने बेटे को जन्म दिया। इस दौरान कुछ देर में लिए ट्रेन यहां रुकी रही। बाद में महिला यात्री गंगा-सतलुज एक्सप्रेस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post