महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर स्थानीय बंग भवन में बच्चों व महिलाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रवज्लन से हुआ। दीप प्रवज्लन जैन समिति के अध्यक्ष  महावीर प्रसाद जैन, बुधमल बैद, प्रकाश सुराणा, जयकुमार  बरड़िया, प्रदीप  सुराणा व तारा देवी जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदीप सुराणा ने स्वागत वक्तव्य हेतु जैन समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन को आमंत्रित किया। 

 प्रदीप सुराणा ने मंच संचालन हेतु माइक शिखा खटोल, प्रियंका बरड़िया, शशी जैन व ऋतिका गोलछा को सौंपा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी संभागियों को  बुधमल बैद की तरफ से पारितोषिक प्रदान किया गया कार्यक्रम को होस्ट करने वाली चारों बहिनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post