कमिश्नर ने दो ईओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। कमिश्नर डा. लोकेश एम ने दो अधिशासी अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि नकुड़ नगर पालिका और बेहट नगर पंचायत में ठेका टेंडर आवंटन में गड़बड़झाला था। कमिश्नर ने बेहट की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एडीएम फाइनेंस से नकुड़ नगर पालिका पर लगाए गए आरोपों की जांच करने के बाद रिपोर्ट तीन दिन के भीतर देने के आदेश दिए हैं। कमिश्नर सहारनपुर डा. लोकेश एम की इस कार्रवाई से दोनों क्षेत्रों के निगमों में जबरदस्त खलबली मची हुई है। 

पहला मामला बेहट नगर पंचायत का है, जहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कमिश्नर के यहां दस्तक दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बेहट में आठ अप्रैल को सात टेंडर आन लाइन अपलोड हुए थे। टेंडर अपलोड होनेपेटी में डालने का समय दोपहर तीन बजे तक था। कंपनी के संचालक पांच तक नगर पंचायत बेहट के कार्यालय में मौजूद रहे तब तक उनके सम्मुख पेटी नहीं खोली गई। आरोप है कि जब वह नगर पंचायत से चले जाने के उपरांत फोन द्वारा सूचना देकर टेंडर निरस्त कर दिया गया ऐसा बताते हैं। वजह पूछने पर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जबकि टेंडर संबंधी सभी कागजात पूरे थे। कमिश्नर डा. लोकेश एम ने बेहट की एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से पूरे प्रकरण की जांच करते हुए मामले में विधिक कार्रवाई करने के बाद तीन दिन के अंदर रिपोर्ट भेजने के आदेश भी दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post