मदन सिंघल, सिलचर। महर्षि विद्या मंदिर के युवराज अग्रवाल ने बाहरवीं कक्षा के कामर्स रिजल्ट में इंग्लिश कोर में 96, इकोनॉमिक्स में 96, बिजनेस स्टेडिज में 86 अकांटेसी में 95 मैथमेटिक्स में 81 तथा फिजीकल एडुकेशन में 91 प्रतिशत अंक हाशिल करके 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। समाज सेवी टीना राजेश अग्रवाल के होनहार पुत्र युवराज अग्रवाल ने दसवीं कक्षा में आशा से अधिक नंबर लेकर रिकार्ड बनाया था। युवराज अग्रवाल को अग्रसेन जन्मोत्सव में सम्मानित किया जायेगा। अग्रवाल सेवा समिति एवं शुभचिन्तको ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
Tags
education