राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
मृत्यु फिर अट्हास करेगी
बनकर काल
तुझ पर वार करेगी,
मत सोच तू
बच जाएगा इस बार ,
बचेगा वही
जिसके कर्म होंगे सही।
मृत्यु का दूत
जब अट्हास करेगा
चुन-चुन कर
तेरे अपनों का नाश करेगा।
न तुझे सोचने का वक्त देगा
न विचारने का समय।
बस हर एक पापी का
विनाश करेगा।
जब कर्म होंगे सही
तभी वक्त आएगा
तेरा भी सही।
भाषा अध्यापक राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश