बीफार्मा प्रथम सेमेस्टर में श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, मोहम्मद सुहैल ने किया कॉलेज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के बीफार्मा प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल डॉ0  एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया हैं, जिसमें बीफार्मा प्रथम सेमेस्टर में मोहम्मद सुहैल ने 10 एसजीपीए में से 9.31 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान रूपेश कुमार ने 8.90 एसजीपीए के साथ द्वितीय व आयन ने 8.83 एसजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओ के कठिन परिश्रम के साथ-साथ कॉलेज में निरंतर थ्योरी एवं प्रयोगात्मक कक्षाओ के संचालन की वजय से यह परिणाम प्राप्त हुआ हैं, जिसमे कॉलेज के सभी शिक्षको का भी योगदान हैं। विभाग के विभागाध्यक्ष सोनू कटारिया ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभाग के सभी प्रवक्तागण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post