शिविर में छात्रों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया

मदन सिंघल, सिलचर। सरस्वती विद्या निकेतन की पुर्व समिति द्वारा व लायन्स क्लब तथा शिलचर लायनेस के सहयोग से सरस्वती विद्या निकेतन, मालुग्राम के कक्षा ३ से लेकर कक्षा ८ के विद्यार्थियों का नेत्र दृष्टि का परीक्षणशिविर का आयोजन किया गया। नेत्र विशेषज्ञ सत्यश्री देवराय ने कुल ११५ बच्चों का परिक्षण किया, जिसमें 20 बच्चों की दृष्टि कमजोर पाई गई। इन बच्चों को 15 दिनों के अंदर लायन्स आई होस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा करवाने सहयोग करने का दायित्व पुर्व समिति ने लिया।

शिक्षा विकास परिषद दक्षिण असम के अध्यक्ष निखिल भूषन दे और संगठन मंत्री महेश भागवत  शिविर में उपस्थित होकर समिति के इस कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में आगे बढ़ने का उत्साह प्रदान किया। शिविर में  विद्यालय  प्रबंधन समिति सहित शिक्षिकागण लायन्स क्लब तथा शिलचर लायनेस के सदस्या गण और पुर्व समिति के सदस्य गण उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post