सांख्यिकीय आकड़ो के संग्रहण के लिये कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सांख्यिकीय आकडो के संग्रहण के लिये आज जिला अर्थ एवं साख्यिकीय विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के व्यापार एवं उद्योग बन्धुओं तथा उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य सांख्यिकीय आंकडो का संग्रहण एवं उच्च स्तरों को ससमय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उद्योगपतियों एवं उन क्षेत्रों से सम्बन्धित अधिकारियों को जागरूक किया गया। 

कार्यशाला का संचालन करते हुए उपायुक्त एनआरएलएम ने बताया कि आंकडो के नित निर्माण और कार्यक्रमों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, गरीबी उन्मूलन, शिक्षा स्वास्थ्य कृषि उद्यम रोजगार ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास के लिये आंकडे बहुत मूल्यवान होते है, सर्वे में आंकडे तभी सही होंगे, जब सभी लोग जागरूक होकर अपना सहयोग प्रदान करें। भारत की आजादी के अमृत काल में मा0 प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं भारत निर्माण के प्रण तथा मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की संकल्पना के लिये विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है। जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आंकडों में भी होना आवश्यक है।

कार्यशाला में परिवार कारखाने, दुकाने, छोटे व्यवसायी, स्वास्थ्य देखभाल इकाईयों, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी और परिवार संगठन आदि को आश्वस्त करने की व्यवस्था है कि उनके द्वारा साझा की गयी जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किये बिना केवल सांख्यिकी के लिये किया जाता है। कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि जनपद में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जा रहे सर्वेक्षणों में अपने स्तर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करे।

कार्यशाला मेें उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ज्योति प्रजापति, महाप्रबन्धक जिला उघोग केन्द्र जैस्मिन सहित सम्बन्धित अधिकारी एंव उधमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post