एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

  

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डीन डा0 नवनीत वर्मा व एनसीसी एएनओ डा0 नवेद अख्तर की अध्यक्षता में ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शहिदों को नमन किया गया। इस अवसर पर पंच प्रण की आवधारणा को अंगीकार करते हुए शपथ ली गई।

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होनें देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे बहादुरों के वीरतपूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी। 

कार्यक्रम में डा0 मोनिका रूहेला, डा0 अतुल वर्मा, डा0 मानसी अरोरा, आशा, विरेन्द्र कुमार, मोनिका पंवार, सोनम चैहान, गगनप्रीत कौर, आशिष पाल, विंशु मित्तल, प्रीति शर्मा, दानिया अंसारी, सुनिल कुमार, कमर रजा संकेत जैन व कृष्ण कुमार आदि शिक्षक व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post