शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने केलिए आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in 20.09.2023 से खोला जा रहा हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 04.10.2023 है। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी के लियें सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालय (तृतीय तल, विकास भवन) मुजफ्फरनगर एवं मो0 नं0 9412122821, 8171069561 पर प्राप्त की जा सकती है।
निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 04 अक्टूबर
byHavlesh Kumar Patel
-
0