शि.वा.ब्यूरो, आगरा। पूर्व में आयोजित 13वीं अंतर्विद्यालयी बीओबी वंडरकिड प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह 1 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से आरबीएस ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा, जहाँ राष्ट्रीय पदकधारकों और विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्वर्ण एवं रजत पदक और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंँगे। टीम ब्रेनोब्रेन की सिटी कॉर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने बताया कि इसी के साथ ही ब्रेनोब्रेन स्नातक समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 बच्चे जिन्होंने 10 स्तर पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें स्नातक डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी एवं डॉ. रंजना बंसल समारोह में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
कविता अग्रवाल ने बताया कि 6 अगस्त और 13 अगस्त 2023 को कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर की 13वीं अंतर्विद्यालयी बीओबी वंडरकिड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें आगरा के 45 विद्यालयों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया था। इसमें 2500 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के 2000 विद्यालयों के 50000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था तथा 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस आयोजन का हिस्सा बने थे।
बता दें कि ब्रेनोब्रेन एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो संपूर्ण विश्व में ऐबेकस एजुकेशन का प्रथम अंवेषक है। यह 44 देशों में मौजूद है, जिसमें 200000 से अधिक छात्र इस कौशल विकास कार्यक्रम से लाभांवित हो रहे हैं। ब्रेनोब्रेन का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण एवं कौशल विकास करना है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा अगस्त माह में बीओबी वंडर किड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।