नगर पालिका परिषद ने शुरु किया 154 घंटे का महासफाई अभियान

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत 'स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो' के अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवबंद ने नगर में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर तक 154 घंटे का महासफाई अभियान शुरू किया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कार्यालय से शुरू हुए अभियान को कार्यालय से सफाई अभियान रैली को सफाई एवं स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सफाई अभियान रैली ने नगर के मोहल्ला पठानपुरा, रेती चौक, बेरून कोटला, खानकाह, रेलवे रोड, एमबीडी चौक, मजनू वाला रोड आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया और लोगों को सफाई एवं स्वस्थ रहने के लिए सफाई अभियान में सहयोग का आह्वान किया। रैली में सफाई लिपिक बिरला सूद, सफाई नायक श्रवण कुमार, देवानंद सहित सफाई मित्र मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post