शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को अगस्त माह में नेपियर घास के उत्पादन के प्रोजेक्ट के लिए स्कॉच अवार्ड में प्रथम स्थान मिला था। प्रबंध निदेशक स्कॉच समूह श्री दीपक दलाल ने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र को बधाई देते हुए कहा कि स्कॉच अवार्ड एक प्रतिष्ठित सम्मान है। उन्होंने जिलाधिकारी को सभी मूल्यांकन चरणों में अपनी भागीदारी सफलतापूर्वक पूरा करने पर भी बधाई दी। स्कॉच अवार्ड अपनी कठोर, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष परिणाम आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि नेपियर घास का उत्पादन हरे चारे की उपलब्धता के लिए आत्मनिर्भरता, विशेष रूप से पूरे वर्ष आवारा पशुओं और घरेलू पशुओं के लिए किये गए कार्यों जो कि उल्लेखनीय हैं। उन्होंने बताया कि लिए इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर जैसे कार्य को यादगार बनाने के लिए जिलाधिकारी को सम्मानित करने के लिए दिल्ली में एक स्कॉच शिखर समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि स्कॉच अवार्ड्स की स्थापना 2003 में उन लोगों, परियोजनाओं एवं संस्थानों को पहचानने के उद्देश्य से की गई थी, जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। स्कॉच पुरस्कार न केवल असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों-संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करता है, बल्कि प्रेरणादायक मार्गदर्शन और प्रेरक नेतृत्व को भी प्रोत्साहित करता है। स्कोच पुरस्कार स्कॉच ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्वाेत्तम प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है। डिजिटल, वित्तीय एवं सामाजिक समावेशन, सुशासन, समांवेशी विकास, प्रौद्योगिकी तथा अनुप्रयोगों में उत्कृष्टता, परिवर्तन प्रबंधन, कॉर्पाेरेट नेतृत्व, नैगमिक शासन, नागरिक सेवा वितरण, क्षमता निर्माण, सशक्तिकरण एवं ऐसे अन्य सौम्य मुद्दे हैं।