फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक में आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया 39 लाख से अधिक का भुगतान

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कार्यरत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के भुगतान से संबंधित समस्याओं तथा उन्हें भुगतान में धनराशियां लम्बित रहने के कारण कार्यशील पूंजी में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मण्डल में एक फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना की गयी है, जिसके अनुपालन में प्रत्येक माह दो बैठक आयोजित की जाती है। संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी ने बताया कि कार्यालय संयुक्त आयुक्त उद्योग में फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दो इकाईयों M/s Vaishnav Steel Private Limited, Muzaffarnagar बनाम M/s Go goal Hydro Private Limited, distt Haridwar(Uttarakhand) तथा M/s Arosol Packaging Industries, Saharanpur बनाम M / s • Co - operative Company Limited, Saharanpur को 19.80 व 19.53 लाख पर आपसी सुलह से समझौते के माध्यम से भुगतान कराया गया। 

बैठक में सदस्य अनुपम गुप्ता अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, सदस्य प्रमोद मिगलानी आई०आई० ए०, एल डी ए प्रवीण जमुआर, श्रीमती प्रीति त्यागी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सहारनपुर एवं राजेश कुमार निगम सहायक आयुक्त उद्योग (सेवानिवृत्त), उद्योग निदेशालय, उ०प्र०, कानपुर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post