शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने एमएड के प्रथम सेमेस्टर में इस बार फिर से शत प्रतिशत रिजल्ट देकर कीर्तिमान बनाया है। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये एमएड सत्र 2022-24 के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के अनुसार विदिशा ने 78.41 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शमीम ने 76.36 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा वरूण एवं वंशिका ने संयुक्त रूप से 75.91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभिनव तथा चारू ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल सहित जगमेहर गौतम, भानु प्रताप वर्मा, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, डोली, रीतु गर्ग आदि प्रवक्ताओं ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की।