भाकियू टिकैत से जुड़े किसानों ने की ऊर्जा निगम के एक्सईएन से मुलाकात

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने आज ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन सुधाकर से मुलाकात की। उन्होंने बकाया बिलों के नाम पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। साथ ही कई समस्याएं रखीं। किसानों ने एक्सईएन सुधाकर के सामने समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि विद्युत चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है। कई किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की।

किसानों ने बताया कि साखन कलां में चकबंदी के दौरान कुछ किसानों ट्यूबवेल दूसरे किसानों के चक में चले गए है। ऐसे में वंचित किसान के खेत में दूसरा ट्यूबवेल कनेक्शन दिया जाए। इसके अलावा किसानों से संबंधित कई समस्याएं प्रतिनिधिमंडल ने एक्सईएन के समक्ष रखीं, जिनका एक्सईएन ने निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार, पश्चिम प्रदेश सचिव चौ. विरेंद्र सिंह ओहलान, जिलाध्यक्ष चौ. राजपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मूसा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post