शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के अर्न्तगत आने वाली सभी गन्ना समितियां सहारनपुर, सरसावा, देवबन्द, बेहट एवं चीनी मिल समिति नानौता में कृषक मेला लगा हुआ है। मेले में गन्ना कृषको की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषकों को प्री - कलेण्डर (कच्चा कैलेण्डर) वितरित किये जा चुके है। प्री - कैलेण्डर वितरण के पश्चात कृषक भाई उसमें अंकित अपने सभी आंकडों का सहकारी गन्ना विकास समिति में मेले में उपस्थित होकर भली - भांति मिलान कर लें तथा यदि कोई त्रुटि हो तो अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 15 सितंबर से सभी गन्ना समितियों में मेले का आयोजन शुरू हो चुका है। मेले का आयोजन 25 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसके क्रम में जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार एवं बीज उत्पादन अधिकारी अरविन्द द्वारा चीनी मिल समिति, नानौता एवं सहकारी गन्ना विकास समिति बेहट में मेले में जाकर सभी व्यवस्थाएं देखी तथा गन्ना कृषकों से रकबा संशोधन आदि सभी आंकडों एवं शिकायतों का मौके पर ही तत्काल निराकरण कराया गया।