शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जैन मिलन शांतिनाथ परिवार द्वारा मेरी जान हिंदुस्तान का देश भक्ति कार्यक्रम श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कॉलोनी में चल रहे दशलक्षण महापर्व महामहोत्सव में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन रहे। मेरी जान हिंदुस्तान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद जैन, प्रदीप जैन, आयुष जैन, अजय जैन, दीपक जैन, अरिहंत मेडिकल वाले, रविंद्र कुमार जैन, सन्नी जैन कुरालसी वाले रहे।
मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप एवं विकल्प जैन ने भगवान शांतिनाथ का चित्र अनावरण करके दीप प्रज्वलित किया। मंदिर कमेटी के मंत्री जितेंद्र जैन टोनी ,कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन तथा विपिन जैन ने एवं सतीश चन्द जैन, शीतल जैन, वीरेंद्र जैन ने मुख्य अतिथियों का पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। मेरी जान हिंदुस्तान में सभी बच्चों ने देशभक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि वास्तव में वहां सभी बैठे हुए देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत हो गए। अनिका जैन, नेहा जैन एवं एकता जैन ने महिलाओं को देशभक्ति का पटका पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि जैन एवं उप मंत्री अंशु जैन ने पुरुष वर्ग को देश भक्ति का पटका पहनाकर सम्मानित किया ।
गौरव स्वरूप एवं विकल्प जैन ने संस्था जैन मिलन शांतिनाथ परिवार को बधाई दी कि यह संस्था बच्चों में ऐसे ही धार्मिक और सामाजिक संस्कार डालते रहे और आगे भी ऐसे सुंदर-सुंदर कार्य करते रहें। मेरी जान हिंदुस्तान में अपने अभिनय से सब का मन मोहने वाले बच्चों में अनंत जैन, सृष्टि जैन, पारस जैन, आश्वी जैन, अविका जैन, अक्षया जैन, यश जैन, अनन्या जैन, अथर्व जैन, अंशिका जैन, अंश जैन, श्रेया जैन, रियांश जैन, आकृति जैन, दृष्टि जैन, प्राजंलि जैन, दिविशा जैन, मिशिका जैन, प्रक्षाली जैन, आदविक जैन, अर्श जैन, अनिका जैन, आरव जैन, आन्या जैन, त्रिशी जैन ने देश भक्ति के रंगों में माहौल को रंगमय कर दिया। जैन मिलन शांतिनाथ परिवार के मंत्री अभिषेक जैन ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
संस्था के संरक्षक सुनील जैन, संस्था के अध्यक्ष विभोर जैन एवं कोषाध्यक्ष नितेश जैन बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में जैन मिलन शांतिनाथ के पदाधिकारी रवि जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, पारस जैन, आशीष जैन, आयुष जैन, अविरल जैन, अपूर्व जैन, विपिन जैन, सतीश जैन, अभिषेक जैन, विभोर जैन, नीतेश जैन, आदि का सम्पूर्ण सहयोग मिला। मंदिर कमेटी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को विनोद जैन, प्रदीप जैन, आयुष जैन परिवार एवं अजय जैन, दीपक जैन, अरिहंत मेडिकल परिवार, रविंद्र कुमार जैन, सन्नी जैन परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।