शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब व उपकरणों के साथ एक शराब तस्कर इंद्रजीत पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम सातोंर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्कर के पास से बीस लीटर कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।