मेरी माटी मेरा देश के तहत एक मुट्ठी मिट्टी एवं चावल संग्रह अभियान जारी

मदन सिंघल, सिलचर। हैलाकांडी में आम माटी आम देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में घर-घर संग्रह अभियान जारी है।  जिले में एस एचजी के सदस्यों ने अब तक जिले के 359 गांवों में से 305 गांवों के घरों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की है।  दूसरी ओर, हैलाकांडी ने 7 हजार 476 घरों में से 4 हजार 580 घरों से एक मुट्ठी मिट्टी या एक मुट्ठी भोजन एकत्र किया है।  

लाला नगर पालिका के 3011 घरों में से 2560 घरों से मुट्ठी भर मिट्टी या भोजन एकत्र करना संभव हो सका है।  2 अक्टूबर को ये मिट्टी या अन्य भरे हुए अमृत कलश नगर पालिका या जीपी कार्यालय में जमा कराए जाएंगे।  बाद में 8 अक्टूबर को अमृत कलश नगर पालिकाओं या जीपी से विकास प्रभाग कार्यालयों में ले जाया जाएगा।  फिर इसे गुवाहाटी भेजा जाएगा.  बाद में इस अमृत कलश की मिट्टी को नई दिल्ली ले जाया जाएगा और युद्ध स्मारक अमृत उद्यान के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post