शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के टीम मैनेजर नितिन बालियान व टीम कोच नीरज सैनी ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अयोध्या में 24 से 28 सितंबर 2023 तक 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा के छात्र नैतिक रुहेला ने 40 किलो भार में सिल्वर पदक और दिव्यांश ने 45 किलो भार में कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जड़ौदा के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल व पटका पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर आजाद सिंह, संत कुमार, मनोज, अजित सिंह , रीता दहिया आदि शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे।