सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी घायल

शि.वा.ब्यूरो,  सहारनपुर। बेहट रोड पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव घुन्ना निवासी सोहन कुमार ने बताया कि उसका भाई मोहन (27) गांव में रहने अपने दोस्त दीपक कुमार के साथ बाइक पर बीती रात गांव देवला जा रहा था। वह जब बेहट रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोहन और दीपक घायल हुए। लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मोहन को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

अग्रसैन चौक के पास हरियाणा परिवहन निगम की बस की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद से महिला बेहोश है। वह अपना नाम और पता भी नहीं बता पाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post