शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भायला पीजी कालेज के एनएसएस के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कहा गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देना जरूरी है।
रैली को प्राचार्य डा. प्रवीण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश कुमार ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। 18 वर्ष पूर्ण होते ही सभी को अपनी वोट अवश्य बनवा लेनी चाहिए। कार्यालय अधीक्षक सोमपाल सिंह ने छात्रों को वोट का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान करने और इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। इस मौके पर बलराम शर्मा, गुलाब सिंह, रवि रोड, सुधीर शर्मा, संदीप प्रताप सिंह, मान सिंह, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।