शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने तथा उन्हें उनके कानूनी अधिकारों से परिचित कराने के निमित्त कानूनी अधिकारों के प्रति महिला जागरूकता विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में सभी संकाय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो० सुधारानी सिंह द्वारा किया गया। अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए रितिका ने प्रथम, दीपांशी बंसल व निशा चपराना ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा आलिया जै़नब व मेघा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अंजू सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रो० भारती दीक्षित, डॉ० पूनम भण्डारी, डॉ० दीपा तथा डॉ० आवेश कुमार का विशिष्ट योगदान रहा।