हिंदी भाषी संमन्वय मंच के तत्वाधान में जगह-जगह हिंदी दिवस समारोह आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। हिंदी समारोह आयोजन समिति की एक बैठक घुंघूर में आयोजित की गई। आगामी 1 अक्टूबर को एनआईटी के नजदीक मधुबन विवाह भवन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए अतिथियों के नाम, सम्मान प्रदान हेतु नाम निर्धारित किया गया। समारोह की व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऊपर भी चर्चा हुई। बैठक में 24 सितंबर को पैलापुल कम्युनिटी हॉल में आयोजित होने वाले हिंदी दिवस समारोह के ऊपर भी चर्चा की गई। 

बता दें कि हिंदीभाषी समन्वय मंच शिलचर क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम गत एक सितम्बर से कर रहा है। आज की बैठक में पैलापुल में हिंदी दिवस समारोह करने के बाद एक अक्टूबर को एन आई टी में विशाल एवं मुख्य समारोह में कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार, राम नारायण नोनिया, सुभाष चौहान, प्रदीप कुर्मी, अनंत लाल कुर्मी, गणेश लाल छत्री, राजन कुंवर, मनोज जायसवाल, श्यामू यादव, रितेश नोनिया आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post