श्रीराम कॉलेज मे मनायी गई सल्लदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जंयती पर उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनके संस्कारों एवं विचारों पर चर्चा की गई। उनकी जयंती को भारत में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उनके जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने बताया कि 31 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरूष भी कहा जाता है। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के अविस्मरणीय और अद्भुत व्यक्तित्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश के इतिहास में न जाने कितनी विभुतिया है, जिनके नाम मात्र से ही रगो में इच्छा शक्ति, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा का संचार होने लगता है।
श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरूष की उपाधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दी थी। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के सभागार में कंप्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशान्त राठी, आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, डा0 मनोज धीमान, डा0 पूजा तोमर, डा0 श्वेता राठी, मोहम्मद नईम, ऋषभ भारद्वाज, आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post