होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जड़ौदा के छात्र-छात्राओं ने जीते स्वर्ण पदक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जड़ौदा के छात्र-छात्राओं द्वारा सहारनपुर में हुए यूपी स्टेट योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण पदक आईआईटी रूडकी कैम्पस सहारनपुर में योगासन स्पोर्ट एलाइन्स एसोशिएशन यूपी के तत्वाधान में  1-2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश स्टेट योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की छात्रा आराध्या धीमान ने अपनी आयु वर्ग 8-10 में स्वर्ण पदक व शिव चौधरी ने आयु वर्ग 8-10 में कास्य पदक हासिल कर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके साथ ही साथ विद्यालय के योग शिक्षक सतकुमार ने भी अपने आयु वर्ग में 35-45 सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जड़ौदा के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि आराध्या धीमान का चयन नेशनल के लिए हुआ है, जो चैम्पियनशिप 25.10.2023 को आसाम, गुवाहटी में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि योग शिक्षक सतकुमार का चयन नेशनल के लिए हुआ है, जो चैम्पियनशिप 15 अक्टूबर 2023 को पश्चिम बंगाल में आयोजित की जायेगी। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने विजेताओं को मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नितिन बालियान, सचिन कुमार, अजीत सिंह आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post