एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में सामूहिक एवं एकल खेल प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में एमबीए, बीटेक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के लिए सामूहिक एवं एकल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सचिव अनुभव कुमार मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। खेल के विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शिक्षको के दो समूहों के बीच एक मैत्रीपूर्ण रस्साकशी का आयोजन किया गया। 

छात्रों के लिए सामूहिक खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन एवं एकल खेलकूद में 100 मीटर की दौड, ऊंची कूद़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने महाविद्यालय के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताऐं  छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए एक आवश्यक कदम है। उन्होने छात्रों को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि गतिविधियां भी उनकी एक्टिविटीज में शामिल हो, इससे छात्रों का संपूर्ण विकास होता है तथा उनमें सामाजिकता की भावना विकसित होती है। आधुनिक समय में उत्पन्न हो रही मानसिक व शारीरिक दुर्बलताओं को खेलों द्वारा समाप्त किया जा सकता है। खेल जोड़ते है, खेल मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिताओं का मार्ग दिखाते है। खेल सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता में अहम भूमिका निभाते है, हमे खेलो से जुडा रहना चाहिए। अनुभव कुमार ने कहा कि किसी भी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से पहले खिलाड़ियो को प्रर्याप्त अभ्यास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक महाविद्यालय परिसर में सह शैक्षणिक गतिविधियों के समय में छात्रों को अभ्यास करवा सकते है।   

इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में कप्तान निखिल, उप कप्तान नितीश त्यागी की टीम विजय एवं कप्तान उवेश अख्तर, उपकप्तान राहत की टीम उपविजयता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में खुशी एवं लक्ष्य की टीम विजय रही। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में लक्ष्य शर्मा की टीम विजय रही। 100 मीटर की रेस में नेहा, तनुज एवं अजय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में तुषार पुन्डीर, सूर्याप्रताप वर्मा, प्रियांशु गोयल, मौ0 फरमान, अरहम जैदी, निखिल, मोनू, संयम, मुकुल कुमार, सूरज, आयुष, अंशुल नामदेव, तनिष्क, अभिषेक, नितिन तोमर, प्रिया गुप्ता, फिरदोश, वंशिका कश्यप, उर्वशी, आस्था, मुस्कान आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं स्टाफ ने अपना योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post